बेमेतरा : कलेक्टर ने ली राशनकार्ड निर्माण के संबंध बैठक
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 एवं छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण आदेश) 2016 के अन्तर्गत जिले मे जारी किए जा रहे, राशनकार्ड के संबंध मे कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को जिले के जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पंचायतों के सीएमओ, खाद्य निरीक्षक, सहायक खाद्य अधिकारी की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र वार दौरा कर रात्रि विश्राम करेंगे और आम नागरिकों से सौजन्य भेंट मुलाकात भी करेंगे। इसके पूर्व सभी पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण सुनिश्चित करें। खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि जिले में जिले में 2 लाख 29 हजार 897 राशनकार्ड प्रचलन मे है। जिनके जरिए उपभोक्ता शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्य सामग्री का लाभ उठा रहे हैं। उन्होने बताया कि बेमेतरा जिले के सभी चारों विकासखण्डों में ग्रामीण एवं शहरी मिलाकर अंत्योदय के 40327 राशनकार्ड, निराश्रित श्रेणी के 3300, प्राथमिकता वाले एक लाख 60 हजार 808, निशक्तजन 308, एपीएल सामान्य परिवार 25154 राशन कार्ड जारी किए गए हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड जारी करने के पूर्व ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक है। किसी भी राशनकार्ड मे नामिनी नियुक्त करना है तो उसका भी विकल्प का प्रावधान है।