
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह का औचक निरीक्षण
बिश्रामपुर- क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह का जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था मे पदस्थ शिक्षक सीमांचल त्रिपाठी, रिजवान अंसारी, श्रीमती एम0 टोप्पो व उमाशंकर पटेल उपस्थित रहकर कक्षा अध्यापन करते पाए गए। आपने बच्चों से कालखंड अनुरूप सामाजिक विज्ञान पुस्तक पठन कराकर देखा, तत्पश्चात बच्चों से 18 और 14 की पहाड़ा पूछी, 14 के पहाड़े में लक्ष्मी सिंह के अटकने पर स्वयं सहयोग कर बच्ची की हौसला अफजाई की। आपने बच्चों से जिले के शिक्षा अधिकारी का नाम पूछा और बच्चों के द्वारा एक स्वर में सही नाम बताए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी होने की जानकारी दी। बच्चे अपने बीच जिला शिक्षा अधिकारी को पाकर खुशी से झूम उठे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी से विद्यालय की दर्ज संख्या एवं आज की उपस्थिति के बारे में पूछा गया, जिस पर संस्था प्रमुख द्वारा बताया गया कि आज दर्ज 57 बच्चों में से 51 बच्चे उपस्थित हैं, जबकि शनिवार के दिन 56 बच्चे उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को अतिरिक्त कक्ष में बैठाकर चर्चा की गई एवं विद्यालय की बस्तामुक्त अध्ययन-अध्यापन, प्रिंट रिच वातावरण, शैक्षिक कॉर्नर, स्कूली साज-सज्जा, पेयजल की व्यवस्था, किचन गार्डन, बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों पर चर्चा की गई। बच्चों की प्राप्त उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त कर आगे और मेहनत कर पढ़ने व संपूर्ण क्षेत्रों में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। आपने आठवीं कक्षा में दर्ज समस्त 11 बच्चों की उपस्थित पर खुशी जाहिर की। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज मध्यान्ह भोजन में तैयार चावल, दाल, लाल भाजी व कटहल की सब्जी, टमाटर की चटनी को चखकर देखा व भोजन गुणवत्ता की प्रशंसा की। आपने गत दिवस भूकंप एवं बरसात से हुए नुकसान के संबंध में संस्था प्रमुख द्वारा जानकारी दिए जाने व मरम्मत की मांग किए जाने पर ऑनलाइन ₹ 300000 की स्वीकृति तत्काल प्रदान की गई। आपने बच्चों को शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलने व उनका सम्मान करने की सलाह दी। मरम्मत की मांग अनुरूप राशि तत्काल स्वीकृति किए जाने पर संस्था प्रमुख, पदस्थ शिक्षक एवं बच्चों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त की गई। इस दौरान रामनगर संकुल समन्वयक बिजेंद्र लाल जायसवाल उपस्थित रहे।