
भाजपाई ने घेरा बेरला एसडीएम कार्यालय, सौंपा ज्ञापन
विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं सभा बेरला में
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर राज्य के कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार व बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के निष्क्रियता को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा का एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन एवं सभा बाजार चौक बेरला में आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा नेता ने प्रदेश कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर बरसे। सभा के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, महिला, युवा, किसान साथी बाजार चौक बेरला से रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय बेरला का घेराव किया गया। जहां पर एसडीएम बेरला को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से मुख्यवक्ता के रूप में जिला प्रभारी पूर्व सांसद लखन लाल साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रह्लाद रजक, संध्या परगनिहा, जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पंडरिया विधानसभा प्रभारी दिलीप ठाकुर उपस्थित थे। सैकड़ों की संख्या में किसान, युवा, महिला भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय को घेरने निकले, इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झूमा झटकी हुई। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं। सत्ता पर बैठे कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भाजपा लगातार प्रदेश में आंदोलन और प्रदर्शन कर रही हैं। उसी सिलसिले में 19 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बेमेतरा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय बेरला का घेराव किया और विधायक आशीष छाबड़ा और कांग्रेस सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। भाजपा जिला प्रभारी पूर्व सांसद लखन लाल साहू ने प्रदेश कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार हैैं, जब से कांग्रेस सरकार सत्ता आई लगातार एक के बाद एक घोटाले सामने आया, कोयला घोटाले से इनकी ये सरकार का चेहरा काली हो चुकी हैं। चावल, रेत, व्यपाम, पीएससी हर जगह घोटाला, कांग्रेस मतलब घोटाला और आज हर वर्ग को ठगने का कार्य किया वो कांग्रेस सरकार हैं।
मुख्यमंत्री बेमेतरा जिला के लिए शक्कर कारखाना, दुग्ध शीतलीकरण प्लांट, सोया प्लांट, फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट की घोषणा किये, आज उनकी सरकार की पौने पांच साल हो गई, अब 2 महीने बाद चुनाव आ जायेगी, पर आज तक कुछ नहीं हुआ। आज हर वर्ग आंदोलन रत है। छत्तीसगढ़ को संवारने का काम किया बीमारू राज्य से लेकर देश के विकास के अग्रणी राज्य में खड़ा वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया हैं।अवधेश सिंह चन्देल ने स्थानीय विधायक को घेरते हुए कहा कि विधायक आशीष छाबड़ा भ्रष्टाचार के साथ-साथ नशे को बढ़ावा दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र लगातार नशे के गिरफ्त में आ रही हैं। आज विधानसभा में सड़कों की जर्जर हालत हैैंं, चुनाव 2018 के समय विधायक आशीष उनके द्वारा व्यक्तिगत 9 वादे किए, आज युवा जुआ सट्टा और नशे के गिरफ्त में हैैं। बेमेतरा आज नशे का गढ़ बन चुका ह, लेकिन स्थानीय विधायक को इनकी सुध लेने के लिए समय नही हैं। बेमेतरा जिला को मिला तो क्या प्लांट मिला केवल और केवल प्रदूषण कारखाना लेकिन घोषणा किये थे कि किसान के हित मे करेंगे। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बेमेतरा शहर में आज तक मीठा पानी नही मिल पाया। सेवा सहकारी समिति में मनमानी डंग से जनप्रनिधि की नियुक्ति कर दिया। आज शहर में हर ढाबे में शराब परोसा जा रहा है। कांग्रेसी के कृत्य को जनता समझ चुकी ह, बेमेतरा जिला सहित छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की संकल्प ले चुकी हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, छोटू साहू, यशवंत वर्मा, मोंटी साहू, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा साहू, भुनेश्वरी वर्मा, राहुल टिकरिहा, मोर्चा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपेश साहू, देवादास चतुर्वेदी, ललिता साहू, निशा चौबे, महामंत्री राजा साहू, डोमेन्द्र राजपूत, संतोष वर्मा, पोषण वर्मा, त्रिलोचन वर्मा, वरिष्ठ नेता हर्ष तिवारी, प्रीतम चन्देल, संजीव तिवारी, विनोद दुबे, सुनील राजपूत, राकेश शर्मा,विकास तम्बोली,बंशी विजेंद्र राठी,रोहित साहू,रीना साहू,द्रौपती साहू,लाला साहू,होरीलाल सिन्हा, बलराम यादव, मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत, युवा मोर्चा रोहित माहेश्वरी, विकास घरडे, परमेश्वर वर्मा, भोला शंकर वर्मा, समीर वर्मा, केसव साहू, आशीष सोनी, योगेश वर्मा, दीक्षांत साहू, तारकेश्वर सोनी, धर्मेद्र साहू, शिवझड़ी सिन्हा, तुषार साहू, राजू जायसवाल, डॉ विनय साहू, गोपी देवांगन, संतोष देवांगन, सुखेन्द्र यादव, प्रहलाद वर्मा, अजय साहू, राकी वर्मा, अरविंद ठाकुर, लोमेश सेन, नारद यादव, पुरुषोत्तम यादव, ओमप्रकाश साहू समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी सैकड़ो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।