
रात 1 बजे सतीश कौशिक ने ड्राइवर से कहा- मुझे अस्पताल ले चलो, अनुपम खेर ने बताई पूरी कहानी
रात 1 बजे सतीश कौशिक ने ड्राइवर से कहा- मुझे अस्पताल ले चलो, अनुपम खेर ने बताई पूरी कहानी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक ने 66 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बुधवार को हार्ट अटैक की वजह से दिल्ली के अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। सतीश कौशिक अपनी धारदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। कॉमेडी फिल्मों के जरिए उन्होंने लोगों के दिल में खास जगह बनाई।
अनुपम खेर और अनिल कपूर, सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त थे। अनुपम खेर ने अंतिम समय का वाक्या शेयर किया और बताया कि सतीश कौशिक का आखिरी वक्त कैसा रहा। अनुपम खेर ने ट्वीट कर सबको जानकारी दी कि, उनके जिगरी दोस्त सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की खबर पर पीटीआई से बातचीत की है।
उन्होंने बताया कि, ‘सतीश कौशिक उस वक्त दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत शुरू हुई। उन्होंने कहा- ‘वो बेचैनी महसूस करने लगे थे और ड्राइवर से अस्पताल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उस वक्त रात का करीब 1 बज रहा था।’
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
बता दें कि, सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके शरीर को सुबह 5:30 बजे मोर्चरी में रखा गया है। आज ही उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा।
Satish Kaushik Death: कैसे हुई मौत, कहां और क्या कर रहे थे सतीश कौशिक? सामने आया सच! .. सतीश कौशिक की फिल्मों की बात करें तो उनकी दो फिल्में अभी रिलीज नहीं हुई हैं। हालांकि, उन्होंने इन फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली थी। सतीश कौशिक ‘इमरजेंसी’ और ‘पटना शुक्ला’ में नजर आएंगे। ‘इमरजेंसी’ की मुख्य अदाकारा और निर्देशक कंगना रनौत ने सतीश कौशिक को अपना चीयरलीडर बताया है।