छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच सरगुजा की काव्य गोष्ठी का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच सरगुजा की काव्य गोष्ठी का आयोजन

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

ब्यूरो चीफ//सरगुजा// अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच सरगुजा मन से मन तक के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला काव्य गोष्ठी का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रभारी ज्योस्तना सिंह , प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नीरज अग्रवाल नन्दनी, छत्तीसगढ़ इकाई महा सचिव निर्मला ध्रुव के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष अनिता मंदिलवार सपना जी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । जिसमें मंच की सदस्यों ने उपस्थिति दी। जिसमें सभी बहनों ने सावन, देश प्रेम, रक्षाबंधन विशेष पर अपनी रचना प्रस्तुत की । कवियत्रियों में अनिता मंदिलवार सपना, अर्चना पाठक निरन्तर, राजलक्ष्मी पांडेय राज, मधु गुप्ता “महक”,सविता बरई “वीणा”, ज्योति अंबस्ट, रमा बुधिया,मनसा शुक्ला,आयशा अहमद खान, आशा तिवारी उपस्थित रहीं । सभी ने मनमोहन प्रस्तुतियां दी । सफल संचालन  ”ज्योति अंबस्ट ”   के द्वारा किया गया ।वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीया मधु गुप्ता महक  के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। जिलाध्यक्ष सरगुजा अनिता मंदिलवार सपना ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

banar-02

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!