
बलरामपुर कुमदा कॉलोनी के बीच परसा नाला पर एसईसीएल करेगी पुल का निर्माण
बलरामपुर कुमदा कॉलोनी के बीच परसा नाला पर एसईसीएल करेगी पुल का निर्माण
विधायक पारसनाथ राजवाड़ेने किया भूमिपूजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- कूमदा बलरामपुर मार्ग के बीच बहाने वाला परसा नाला पर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र कराएगी पक्का पुल का निर्माण जिसका आज विधायक पारसनाथ रजवाड़े ने भूमि पूजन किया
जानकारी के अनुसार कुमदा ग्राम एवम बलरामपुर गांव के रास्ते में पैदल एवम दो पहिया वाहनों के आने जाने के लिए परसा नाला में बने लोहे के पुलिया के बगल में स्थाई पुलिया एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र 16 लाख 87 हजार की लागत से बनाने जा रही है जिसका भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने अधिकारियों के साथ भूमि पूजन किया।
उल्लेखनीय है कि कुमदा एवम बलरामपुर गांव के नागरिकों के द्वारा लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी ताकि चार पहिया वाहनों का आवागमन हो सके । इस मांग को भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना के समक्ष रखी । एसईसीएल महाप्रबंधक ने विधायक कि इस मांग को जल्द पूर्ण करने का बात रखते हुए बताया था कि प्रबंधन द्वारा कोल क्षेत्र के आस-पास के गावों में नागरिकों के सुविधा के लिए अनेक काम किये जाते है इस कड़ी में परसा नाला पर पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है एवम अनुमोदन उपरांत कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा । आज हमें भी आ गया शुभ मुहूर्त में विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने सामान्य मरम्मत मद (जनरल रिपेयरिंग रिपेयर हेड )से बनने वाले पुलिया का भूमि पूजन किया। पारसनाथ राजवाडे विधायक भटगांव एवम संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने किया। इस अवसर में वी के गुप्ता ,उपक्षेत्रीय प्रबंधक कुमदा उपक्षेत्र, एस थंगराज स्टाफ ऑफिसर (सिविल) बिश्रामपुर क्षेत्र, एवम आर के शर्मा मुख्य प्रबंधक कार्मिक विश्रामपुर क्षेत्र, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दुर्गा शंकर दीक्षित, श्रमिक नेता देवेंद्र मिश्रा एवम श्रम संगठन के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस अवसर पर विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने पुलिया निर्माण के लिए एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के प्रबंधन को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य शासन और एसईसीएल के समन्वय से स्थानीय लोगों के लिए बहुत से विकास के कार्य किये जा सकते है हम उम्मीद करते हैं कि प्रबंधन क्षेत्रीय जन आकांक्षाओ को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों का विस्तार करेंगे।