
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर तिलई रवार द्वारा सघन अभियान शुरू किया गया
डोंगरगांव। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर तिलई रवार द्वारा सघन अभियान शुरू किया गया
है। अभियान के तहत आरएचओ सरिता तिवारी के मार्गदर्शन में ग्राम टोलागांव में डोर टू डोर सर्वे किया गया। इस दौरान दल में शामिल कर्मियों ने करीब 120 घरों में दस्तक देकर ग्रामीणों से सर्दी, बुखार, खासी आदि के बारे जानकारी ली। उन्हें कोरोना कर लक्षण और बचाव के उपाय की जानकारी दी। इस मौके पर छह का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें से एक पॉजिटिव पाया गया। इसी कड़ी में हेल्थ वेलनेस सेंटर में भी शिविर का आयोजन को कोविड टेस्ट किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को कोरोना के किसी भी लक्षण होने पर टेस्ट कराने और 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए किसी भी बहकावे में नहीं आए। इस मौके पर श्रीमती तिवारी के अलावा मितानिन लुकेश्वरी साहू, सोनकुंवर मंडावी आदि मौजूद थे।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट=======