
जिलें के कांग्रेस अधिकृत तीनों प्रत्याशी 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में भरेंगे नामांकन
जिलें के कांग्रेस अधिकृत तीनों प्रत्याशी 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में भरेंगे नामांकन
जनसभा एवं नामांकन रैली का भी होगा आयोजन
बेमेतरा – बेमेतरा जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशीयों के नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 25 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बेमेतरा आगमन होगा, उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज उपस्थित रहेंगें। बेमेतरा जिलें के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र चौबे साजा, रुद्र कुमार नवागढ़, आशीष छाबड़ा बेमेतरा तीनो प्रत्याशी मुख्यमंत्री के उपस्थिति में नामांकन पर्चा विधिवत जिला कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेंटी के सभी अध्यक्षगण, तीनों विधान सभा के विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगण, कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगें। नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित करेंगें।