
वीणा कन्या महाविद्यालय की परीक्षा प्रभारी को प्रबंधन ने किया निलंबित
वीणा कन्या महाविद्यालय की परीक्षा प्रभारी को प्रबंधन ने किया निलंबित
परीक्षा प्रभारी पर छात्राओं से परीक्षा शुल्क लेने के बाद भी फार्म नहीं भरने का लगा था आरोप
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – वीणा कन्या महाविद्यालय की परीक्षा प्रभारी द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं से अवैध रूप से परीक्षा शुल्क लेने तथा उनका परीक्षा फार्म ऑनलाइन जमा नहीं करने के कारण अनेक छात्राओं के परीक्षा से वंचित रह जाने की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने छात्राओं के हित को सर्वोपरी मानते हुए परीक्षा प्रभारी दीपा प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए तीन सदस्यीय जांच समीति का गठन कर विभागीय जांच आरंभ कर दिया है।
महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराने के लिए हर संभव प्रयास प्रारंभ कर दिया है। साथ ही संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित करने की मांग भी की है। इसके अलावा अन्य विश्वविद्यालय से भी सम्पर्क किया जा रहा है कि बच्चों को इसी शैक्षणिक सत्र में परीक्षा में सम्मिलित कराया जा सके। परीक्षा प्रभारी द्वारा जो नियम विरुद्ध कार्य किया गया है , दीपा प्रजापति ने अपने इस व्यवहार से छात्राओं एवं महाविद्यालय दोनो को गुमराह कर अपराध किया है । महाविद्यालय ने प्रशासन के द्वारा जो भी जांच की जा रही है उसमें पूरी तरह सहयोग करने हेतु तैयार है एवं दीपा प्रजापति के खिलाफ जो भी उचित कानूनी कार्यवाही हो की जावे । साथ ही प्रबंधन का विश्वविद्यालय से आग्रह भी है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हे परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करने की कृपा करें।प्रबंधन द्वारा मान. विधायक एवं अन्य प्रतिनिधियों से भी लगातार मिलकर छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा एक अवसर प्रदान करने हेतु लगातार निवेदन भी किया जा रहा है।