
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही,02 आरोपी गिरफ्तार।
मवेशियो के साथ क्रूरता कर बुचड़खाना ले जाने की शिकायत पर थाना कमलेश्वरपुर की कार्यवाही।
आरोपियों से 37 नग मवेशी मौक़े से किया गया बरामद।
प्रार्थी वशिष्ठ यादव साकिन कसेरा कमलेश्वरपुर द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया कि घटना को दो अनजान व्यक्ति गाँव के कसेरा जंगल की ओर से मवेशियों के साथ क्रूरता करते हुए पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना की ओर ले जा रहे हैं।
सुचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.)के निर्देशन मे मामले मे संलिप्त आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुकला,अनुविभागिये अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मानसाय चौधरी एवं शंखलाल बैगा साकिन महेशपुर लटोरी का होना बताये जो मवेशीयो के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मविशियों का क्रय विक्रय करते हुए पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना ले जाना बताया गया।
राज्य मे लागू कृषक पशु परिरक्षण अधियम का उल्लंघन होना पाए जाने पर एवं मवेशीयो के साथ क्रूरता किये जाने पर तत्काल सदर धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कि धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(क ) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह,उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय,प्रधान आर रामप्रसाद निकुंज, आरक्षक परवेज फ़िरदौशी, देवदत्तत सिंह, अमित टोप्पो, अमित केरकेट्टा, ह्रदयलाल मिंज, रेवती रमन शामिल रहे।