
बलरामपुर : प्रभारी सचिव पिंगुआ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर एवं एसपी से वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से की चर्चा
बलरामपुर 08 अप्रैल 2021छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग, वन तथा जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रति जिलाप्रशासन को गंभीरता के साथ नियमों का पालन करवाने तथा कोविड जांच, वैक्सीनेशन में तेजी लाने एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने की जरूरी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव पिंगुआ ने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। प्रभारी सचिव ने कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जिले के समाज प्रमुखों से चर्चा कर सहयोग की अपील की और कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें। संक्रमण के प्रसार में लापरवाही सबसे बड़ा कारण है, अतः लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें तथा यदि निकलना आवश्यक हो तो मास्क पहनकर ही निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें। कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने जिले में कोविड संक्रमण कोनियंत्रित करने के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के बारे में प्रभारी सचिव को अवगत कराया। जिले में दुकानों को खोलने की समय-सीमा का निर्धारण, साप्ताहिक हाट-बाजार को बंद करने रात्रिकालीन कफ्र्यू तथा रात्रि 08 बजे के बाद अनावश्यक रूप से घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने प्रभारी सचिव से कहा कि जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी सतत् संक्रमण की स्थिति का आंकलन कर उचित कदम उठा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी प्रभारी सचिव से कहा कि पुलिस के द्वारा भी संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत पूरी सख्ती बरती जा रही है ताकि लोग कोविड-19 से बचाव के अनुरूप व्यवहार करें तथा लापरवाही ना बरतें। इसी के साथ ही नाइट कफ्र्यू के दौरान पुलिस टीम के द्वारा रात्रिकालीन गश्त लगाई जा रही है और लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ से जिले कीतैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई हैं। कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है इसलिए जिले में ऑक्सीजनेटेड बेड तथा ऑक्सीजन की पूर्ण उपलब्धता है जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।
बैठक में प्रभारी सचिव मनोज कुमार ने सभी अधिकारियों को संयुक्त रूप से समन्वय के साथ संक्रमण के नियंत्रण केलिए कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने को कहा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, समाज प्रमुख बसंत कुजूर, रामदेव जगते सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]