
फर्जी आईडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक के खिलाफ मामला दर्ज
फर्जी आईडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक के खिलाफ मामला दर्ज
शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत के तालाब पारा का मामला
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – युवती का इंस्टाग्राम पर पोस्ट फोटो को निकालकर फर्जी आईडी से शादी के लिए दबाव बनाने से तंग आकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले युवक के खिलाफ विश्रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 20 मई 2022 को ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के तालाबपारा निवासी 20 वर्षीय कुमारी सुशीला गुप्ता अपने घर में दोपहर 3 बजे अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर पंखा पर झूल कर आत्महत्या कर ली ,जिस पर विश्रामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता कायम कर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए और शव विच्छेदन क्रिया के पश्चात परिजनों का अंतिम संस्कार के लिए युवती का शव सौंप दिया था । पुलिस मार्ग जांच पर पाया कि ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर की गुदरी गली निवासी मानिक चंद गुप्ता का पुत्र रमाशंकर गुप्ता जो भोपाल में रहता है ने मृतिका सुशीला गुप्ता का इंस्टाग्राम पर उसके मित्र के साथ पोस्ट किए गए तस्वीर को पूनम नामक लड़की के नाम फर्जी आईडी बनाकर मृतिका के भाई वह उसके दोस्तों को पोस्ट कर दिया था तथा युवती से अपनी विवाह रचाने के लिए दबाव बना रहा था। शादी न करने पर युवती का युवक मित्र के साथ का फोटो फेसबुक ,व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम उसके रिश्तेदारों के पास भेजने वह बदनाम करने की धमकी दे रहा था। जिससे तंग आकर सुशीला गुप्ता ने अपनी लीला समाप्त कर ली ।इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 306 आईपीसी एवं 67 आईटी के तहत कार्रवाई की गई है ।आरोपी को गिरफ्तारी के लिए विश्रामपुर पुलिस वैधानिक जानकारी हासिल कर रही है, तदोपरांत आरोपी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस कदम उठाएगी।