
ग्राम पंचायत खजूरपदर में नाली साफ सफाई नहीं होने से गंदगी से ग्रामीण परेशान
ग्राम पंचायत खजूरपदर में नाली साफ सफाई नहीं होने से गंदगी से ग्रामीण परेशान
प्रदेश खबर जिला/ ब्यूरो चीफ उज्जलराम सिन्हा/गरियाबंद जिले का मैनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खजूर पदर में नाली साफ सफाई नहीं होने से ग्रामीण गंदगी से परेशान होकर अपने अपने घर के सामने मजबूर होकर स्वयं सफाई करते हैं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दी जा रही है बारिश से नाली में पानी भरने से बड़े बड़े कीड़े घर को घुसने लगते हैं नाली के सामने मकान है उसी परिवार वाले को गंदगी से मजबूर होकर रहना पड़ रहा है जबकि 15 वे वित्त एवं मूलभूत की राशि का ग्राम पंचायत किस उपयोग में लाया जा रहा है गांव वाले को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष से ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा ध्यान नहीं दी जा रही है एवं गांव के नजदीक तालाब होने से कचरा फैला हुआ है जिसमें गंदगी फैली हुई है कुडादान नजर नहीं दिखाई दे रहा है अधिकारियों का कार्य स्थल पर निरीक्षण नहीं होने से उसका फायदा सरपंच सचिव द्वारा उठाया जा रहा है











