
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने धार्मिक पर्व के दौरान सद्भावपूर्ण माहौल बनाये रखने का किया आग्रह
सतीश जायसवाल/ रिपोर्टर बलरामपुर/ कलेक्टर विजय दयाराम के. ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में सदभावपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दयाराम के. एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने समस्त जिले वासियों को हनुमान जयंती एवं पवित्र रमजान माह की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने इन दोनों त्यौहारों के अवसर पर सभाकक्ष में उपस्थित विभिन्न धार्मिक समुदाय के प्रतिनिधियों से आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित करने का आग्रह किया।