
लातेहार : पढ़िए लातेहार की तीन प्रमुख खबरें एक नजर में
उपायुक्त ने लोगों से की अपील –
*साइबर ठगी के प्रति रहे सावधान*
लातेहार :- उपायुक्त लातेहार ने कहा कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर पदाधिकारियों का फेक एकाउंट बना कर लोगों से रुपयों की मांग कर ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं l उन्होंने लोगों से अपील किया कि साइबर फ़्रॉड के प्रति सावधान रहें l सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन लातेहार, उपायुक्त लातेहार या किसी अन्य पदाधिकारी के नाम से बनाये गये फेक एकाउंट से पैसों की मांग किये जाने पर उसके जाल में नहीं फंसे, उसे पैसे ट्रांसफर नहीं करें l
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर ससमय तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार कराने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया*
*कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में कोरोना मरीज की मृत्यु होने पर शव को चिन्हित शमशान घाट/कब्रिस्तान/ मसना तक पहुँचाने हेतु भाड़े पर वाहन की व्यवस्था करें l*
लातेहार:- उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने कोरोना मरीज की मृत्यु होने पर, शव का ससमय एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार कराने के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि ग्राम एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न समुदाय के लोगों की समिति गठित करें एवं समिति के सदस्यों की सूची मोबाइल नम्बर के साथ प्रखंड स्तर पर संधारित करें । उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम/ प्रखंड स्तर पर गठित समिति से सहयोग प्राप्त कर, कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार एवं ससमय कोरोना बीमारी से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराएं l
उपायुक्त लातेहार ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना मरीज की डेडिकेटेड कोविड हेल्थ राजहार में मृत्यु होने पर शव को चिन्हित शमशान घाट/कब्रिस्तान/ कब्रिस्तान तक पहुँचाने के लिए भाड़े पर वाहन रखें l उपायुक्त लातेहार ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीज की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर अविलम्ब वाहन को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर भेज कर, शव को चिन्हित शमशान घाट/कब्रिस्तान/ मसना तक पहुँचाने का निर्देश दिया है l
उपायुकक्त के पहल से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में भर्ती किये गये कोरोना मरीजों के ईलाज में सहूलियत के लिए ब्लड टेस्ट की सुविधा शुरू
ब्लड टेस्ट के उपरांत 24 घंटे या अधिकतम 72 घंटे में देना होगा जाँच प्रतिवेदन
लातेहार :- उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के पहल पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में कोरोना मरीजों के ब्लड टेस्ट की सुविधा शुरू हुई l कोरोना मरीजों के ईलाज में सहूलियत के लिए उनके ब्लड टेस्ट का कार्य स्थानीय प्राइवेट एजेंसी मेडाल पैथोलॉजी लातेहार को दिया गया है l
कोविड हेल्थ सेंटर राजहार के चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मेडाल पैथोलॉजी लातेहार के कर्मी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीज का वांछित ब्लड टेस्ट हेमाटोलॉजी, टीसी/डीसी, इएसआर, सीआरपी एवं डी- डाईमर इत्यादि करेंगे l मेडाल पैथोलॉजी लातेहार को कार्य के लिए रांची जिला में निर्धारित दर पर भुगतान किया जाएगा l
उपायुक्त लातेहार ने मेडाल पैथोलॉजी लातेहार को निम्नलिखित शर्त के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है l
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में ईलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज का ब्लड सैम्पल लेने के उपरांत 24 घंटे या अधिकतम 72 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर राजहार पहुंचाना होगा। सैंपल कलेक्सन कर्मी को पीपीई किट उपलब्ध कराने एवं उसके परिवहन व्यय की संपूर्ण जिम्मेदारी एजेंसी की होगी l कोरोना मरीज के कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में भर्ती होने के साथ ही उसका ब्लड सैम्पल लेना होगा