छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
युवा सप्लायर प्रदीप मिश्रा का करोना संक्रमण से मृत्यु शहर में शोक
विश्रामपुर -युवा सप्लायर प्रदीप मिश्रा का करोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने से पूरे विश्रामपुर -शिवनंदनपुर में मातम सी माहौल है ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार युवा मिलनसार, मृदुभाषी प्रदीप मिश्रा 33 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर कोरबा में संक्रमित हुए थे जिनहे 6 दिन अंबिकापुर के एक निजी चिकित्सालय में दाखिला कराया गया था जहां उनकी स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर उन्हें रायपुर के नारायणा में गत माह 30 अप्रैल को भर्ती कराया गया था आज 24 दिन इतने लंबे समय से लड़ने के बाद चीर निंद्रा मैं हमेशा के लिए सो गया जिस की खबर विश्रामपुर में लगी दुख का माहौल बन गया ।तो वही तीन नन्हे बच्चों के पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया तो वही घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।स्वर्गीय प्रदीप शर्मा की 2 पुत्री एवम 1 पुत्र है।











