
कूम्मदा कालोनियों में गंदगी की भरमार कॉलोनी वासियों मैं प्रबंधन के प्रति आक्रोश
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने भी दी इस सप्ताह के अंदर गंदगी साफ करने अल्टीमेटम नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/एसईसीएल विश्रामपुर कूम्मदा कॉलोनी में पसरा गंदगी से मोहल्ले वासियों का आज सिविल विभाग प्रबंधन परआक्रोश फूट पड़ा
आज 23 जून,को कूम्मदा कॉलोनी में ब्याप्त गंदगी,गाजर घास,और अस्त ब्यस्त सेनिटेशन कार्य से कॉलोनी वासियों का सिविल विभाग के प्रति गुस्सा सड़क पर पहुंच गया। जिस पर कंपनी जेसीसी सदस्य एबीकेएमएस के मजरूल हक़ अंसारी बी के के एम एस यूनियन के महामंत्री सुजीत सिंह,प्रेम कुमार प्रसाद,राकेश सिंह,महेंद्र मालवीय,बिनोद सिंह,अमरेंद्र सिंह, व कुमदा सह क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रबंधक, सिविल विभाग के दोनों ओवर सियर कॉलोनी में पहुंचकर कॉलोनियों का निरीक्षण किया जिसेकॉलोनी निरीक्षण के दौरान महिलाएं व्याप्त गंदगी को लेकर अपनी व्यथा रखी। कॉलोनियों में व्याप्त गंदगी एवं गाजर घास के जंगल से लोगों की परेशानी है से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के नेताओं ने सह क्षेत्र प्रबंधक को 1 सप्ताह का समय दिया कि इसको अविलंब सफाई करवाया जाय तथा व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाय अन्यथा 1 सप्ताह बाद सह क्षेत्र प्रबंधक के निवास स्थान सहित आफिस का घेराव पूरे कॉलोनीवशियो के साथ किया जाएगा।