
भाजपा की मास्टरी साम्प्रदायिकता और धर्मांतरण में है : भूपेश बघेल
रायपुर बेमेतरा जिले के बिरनपुर मामले पर मुख्यमंत्री बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना लगते हुए कहा कि बिरनपुर मामले में भाजपा ने आग में पेट्रोल डालने का काम किया है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा अलग-अलग जाकर, हजारों की संख्या में गए लेकिन उन्होंने मामले को शांत करने का काम नहीं किया। भाजपा न्याय दिलवाने के लिए नहीं, बल्कि अपना उल्लू सीधा करने के लिए गई थी। जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार की मृत्यु की जांच के लिए भाजपा ने समिति गठित की, लेकिन बिरनपुर मामले में जांच समिति गठित नहीं की।
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मैंने पहले ही बोला था, कि इनकी मास्टरी साम्प्रदायिकता और धर्मांतरण में है। इसके आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिरनपुर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात नहीं कही, बल्कि तालिबान, पाकिस्तान, और जिहाद को लेकर बयान दिया।
उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी और साथ ही जो आरोपी है वो तुरंत ही पकड़े गये हैं। सीएम बघेल ने बताया कि इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी लगातार प्रदेश में हिंसा भड़काने वाले पोस्ट कर रही थी।