
सेन समाज के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले कवि सुरेंद्र दुबे का पुतला दहन*
सेन समाज के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले कवि सुरेंद्र दुबे का पुतला दहन
*महासमुंद* कोरोना काल के चलते कवि सुरेंद्र दुबे के द्वारा अपने पुत्र के विवाह के संदर्भ में सैन समाज को अपने कविता के माध्यम से अपमानित करने की धारणा से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिस कारण सैन समाज आहत होने के कारण कवि सुरेंद्र दुबे का आज महासमुंद में पुतला दहन किया गया है। छत्तीसगढ़ के कवि सुरेंद्र दुबे के द्वारा अपने एक कविता में सैन समाज के महिलाओं के ऊपर अभद्र प्रकार की टिप्पणी करने के कारण सैन समाज में भारी रोष है। वैसे तो सुरेंद्र दुबे के द्वारा अपने बोले गए कविता पर सैन समाज से माफी मांग चुके हैं। उसके बावजूद भी समाज के लोग इस कविता से भारी नाराज है। जिस कारण आज महासमुंद जिला में कवि सुरेंद्र दुबे के पुतला बनाकर दहन किया गया है। जिसमें सैन समाज के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया समाज के लोगों का कहना है, कि यदि इस प्रकार करें लोग सैन समाज पर कीचड़ उछलना लगे तो सैन समाज की क्या इज्जत रहेगी। हम लोग लोगों की जन्म से लेकर मृत्यु तक सेवा करते हैं। और आज लोग सैन समाज के ऊपर इस प्रकार के अभद्र कविता बना रहे हैं। जो कतई शोभिनी प्रतीक नहीं होता है। वैसे भी सैन समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ के जिले के कई थानों में सुरेंद्र दुबे के विरुद्ध एफ.आई.आर. करने की भी जानकारी प्राप्त हो रही है। जिससे आगे और कोई भी सैन समाज के महिलाओं के विरुद्ध इस प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग ना करें जिस प्रकार से सुरेंद्र दुबे ने की है और यह कविता व्हाट्सएप पर भी कुछ शरारती लोगों के द्वारा डाला गया है। जिनकी भी जानकारी सैन समाज के लोगों के द्वारा एकत्रित किया जा रहा है। ताकि भविष्य में इस प्रकार के कृतियों को दोहराया नहीं जाए। यदि कवियों को सैन समाज के ऊपर कुछ कविता बनानी है तो सैन समाज का इतिहास उठाकर देख सकते हैं की सैन समाज के लोग कहां कहां के राजा, महाराजा, मुख्यमंत्री जैसे पद पर आसीन रह चुके हैं। क्या इस प्रकार के कवियों को सैन समाज इतिहास की जानकारी नहीं है? उसके बावजूद इस प्रकार से सैन समाज के महिलाओं के ऊपर कीचड़ उछालना अशोभनीय कृतिय नहीं है। भविष्य में और भी कोई इस प्रकार से सैन समाज की महिलाओं को बेज्जती करने की साहस ना करें। इस करके आज सैन समाज एक होकर ऐसे कवियों का घोर विरोध कर रहा है
साभार हमारे विशेष संवाददाता की रिपोर्ट…..