छत्तीसगढ़रायपुर

क्या लव जिहाद का समर्थन कर रहे हैं भूपेश : बृजमोहन

कहा : लव जिहाद को लेकर भाजपाइयों पर भूपेश की निजी टिप्पणी अनुचित

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

रायपुर। लव जिहाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि भाजपा नेताओं पर की गई टिप्पणी पर बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ा एतराज जताया है। बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे गरिमामय पद में बैठकर इस तरह की निजी टिप्पणियां करना गैर जिम्मेदाराना तो है ही, लव जिहाद को समर्थन देने जैसा भी है।

उन्होंने कहा कि अपना धर्म छुपाकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने, शादी करने और बाद में प्रताड़ित करते हुए धर्म बदलवाने के बहुत से मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ के ही कई गांव और शहरों में ऐसे मामलों के चलते धार्मिक सद्भाव बिगड़ रहा है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बिरनपुर की घटना  में भी इसी तरह का लव जिहाद   भी कारण है। क्योंकि वहां भी बहुसंख्यक समाज की 9 बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाया गया है। जिसके चलते दोनों धर्मों के बीच आपसी मनमुटाव पहले से ही बना ही हुआ था।

बृजमोहन ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है। बहुसंख्यक  समाज इससे पीड़ित और आक्रोशित है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गैर जिम्मेदाराना बयान बहुसंख्यक समाज को अपमानित करने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपाई भी अगर कांग्रेसियों पर निजी टिप्पणी करना शुरू करें तो सब मुंह छिपाते फिरेंगे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!