
बलौदा बाजार: धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती! मुख्य अतिथि शकुंतला साहू
धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती! मुख्य अतिथि शकुंतला साहू
बलौदा बाजार: आज पूरे देशभर के साथ पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत वटगन में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती दीप प्रज्वल्लित कर व केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू सहित सम्माननीय अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन करके याद किया। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि और युवाओं ने जन्मोत्सव की एक-दूसरे को बधाइयां दी और जय भीम के नारे भी लगाए। साथ ही इस अवसर पर विधायक जी ने गुड़ी चौक से मनहरण के घर तक सीसीरोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विश्व के सभी देशों में भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत है। इसका श्रेय भारत के संविधान को जाता है, जिसकी रचना बाबा साहब द्वारा की गई थी। बाबा साहब उस संविधान के निर्माता थे जिसकी वजह से आज हम सभी को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं और हमारा भारत देश एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया।
कार्यक्रम में एल एल कोसले संरक्षक सर्वसमाज महासंघ लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी सुमित्रा घृतलहरे प्रदेश महामंत्री छ्ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस आर बांधे संरक्षक महासचिव झड़ी राम कन्नौजे ने भी संबोधित कर बाबा साहब के जीवन परिचय, संघर्ष व उनके द्वारा समाज को दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला व उनके जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया। सम्माननीय सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के सिद्धांतों शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के सिद्धांतों को अपनाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान भारती खिलेंद्र वर्मा सदस्य जनपद पंचायत पलारी कुमारी बाई कामराज वर्मा सरपंच वटगन उमेश यदु उपसरपंच देवेंद्र चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज मोहन बंजारे अध्यक्ष प्रगतिशील संघर्ष समिति घनश्याम वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक सेवा दल पलारी विक्रम रॉय प्रांताध्यक्ष समन्वय संघ रमेश बंजारे डॉ नारायण वर्मा गजेंद्र वर्मा सुभाष कोसले महेश बारले दीपक घृतलहरे जगन्नाथ महिलांग गोलू डहरिया शांति पात्रे जितेंद्र आज़ाद सुखदास बंजारे सरपंच हरिनभट्ठा नेमुराम सोनवानी कामराज वर्मा प्रतिनिधि गणेषु सोनवानी सुखनंदन बघेल अध्यक्ष आयोजक समिति बाबूलाल बंजारे गिरधारी बांधे कोदुराम ब्रम्हे धनसाय मारकंडे चुम्मन बंजारे महेंद्र सुरतांगे अजय मारकंडे भारत कुर्रे पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।