
प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा 30 अप्रैल को
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा 30 अप्रैल को
केशरी साहू/ न्यूज रिपोेर्टर /गरियाबंद/राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना (संशोधित) छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित है। प्रदेश के अधिसूचित, आदिवासी उप योजना और नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल(पीएमटी) और इंजीनियरिंग (पीईटी, जेई) की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए कोचिंग के माध्यम से तैयारी कराई जाती है। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर, कोरबा,दुर्ग और जशपुर में संचालित बालक बालिकाओं के प्रयास विद्यालयों के कक्षा 9 में प्रवेश के लिए रविवार 30 अप्रैल 2023 को परीक्षा आयोजित की गई है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। वेबसाइट
http://www.tribal.cg.gov.in/ (ट्राइबल डॉट एनआईसी डॉट इन) से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व वर्षों 2018 से 2022 तक के प्रश्नपत्रों को भी वेबसाइट में अपलोड किया गया है।