छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

रायपुर : वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने किया सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल का शुभारंभ


पांच वेन्टीलेटर, 100 ऑक्सीजन बेड के साथ कुल 200 बेड की मिलेगी सुविधा

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

वन, विधि-विधायी, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आज सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल (संस्कारधानी कोविड ट्रीटमेंट सेन्टर) 200 बेड का शुभारंभ किया। उन्होंने जिले में नई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं ने लगातार कार्य किया है। कोविड-19 के नियंत्रित होने से कोरोना से होने वाली कठिनाईयां दूर हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नये हास्पिटल में 200 बेड और 5 वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है, जिसका उपयोग भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से निपटने में हो सकेगा। वेंटिलेटर संचालन के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम एवं टेक्निशियन टीम की व्यवस्था रहे। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण अवश्य दिलाएं। कोविड-19 से जंग के लिए बीते महीनों में जो तैयारियां की गई है, वे आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण होगी।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जानकारी दी कि सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड है, 60 ऑक्सीजन बेड के लिए पाईप लाईन बिछाया गया है। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई मरीजों के बेड तक पहुंचेगी। वहीं 40 ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा और 100 सामान्य बेड रहेंगे। साथ ही 5 वेंटिलेटर संचालन की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि हास्पिटल के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम उपलब्ध है एवं वेंटिलेटर के लिए टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। हास्पिटल भवन में सभी सुविधाएं पर्याप्त है। यह हास्पिटल शहर के पास होने के कारण सुविधाजनक होगा, इसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थानों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों का लगातार सहयोग मिल रहा है। जिससे यहां कोविड केयर सेंटर संचालित होता रहा है, जिसमें ऑक्सीजन और सामान्य बेड की सुविधा दी गई थी।
इस अवसर पर कोविड केयर संचालक शाहिद खान, जनपद सदस्य तुलदास साहू, पीकू साहू, भागवत साहू, सरपंच टेड़ेसरा दानी साहू, सरपंच सोमनी पिंटू यादव, सरपंच अंजोरा सैलेष साहू, उप सरपंच देवलाल साहू, अंगेश्वर देशमुख, पवन डागर, संजय लढ्ढा, सूरज खंडेलवाल, राजू डागा, गोविंद मलानी, तरूण सदाणी, राकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!