
छत्तीसगढ़बस्तरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दंतेवाड़ा: हार्डकोर महिला नक्सली सहित तीन नक्सली कोरोना संक्रमित
- दंतेवाड़ा: हार्डकोर महिला नक्सली सहित तीन नक्सली कोरोना संक्रमित
नक्सली यदि इलाज कराना चाहते हैं उनको सुविधा उपलब्ध कराएगी जाएगी: डॉ अभिषेक पल्लव
दंतेवाड़ा, 08 मई (हि.स.)। दक्षिण बस्तर से सटे पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना का नया एपी स्ट्रेन मिलने से राज्य की सीमा पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। वहीं अंदरूनी इलाकों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ नक्सली भी कोरोना के नए एपी स्ट्रेन की चपेट में आये हैं। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार 25 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर महिला नक्सली सुजाता और 10-10 लाख रुपये के दो इनामी नक्सली जयलाल और दिनेश कोरोना के नए एपी स्ट्रेन से संक्रमित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इसके अलावा कई बड़े इनामी नक्सली नेता भी संक्रमित हो गए है।
एसपी डॉ. अभिषेक ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमित नक्सली यदि इलाज करना चाहते हैं तो इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी जाएगी।
बस्तर से पवन नाग की खास रिपोर्ट…..