
Ambikapur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सरगुजा प्रवास पर कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन …प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह यादव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सरगुजा प्रवास पर कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन – प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह यादव………
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्त्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा के प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को सर्व यादव समाज सम्मेलन के दौरान कला केन्द्र मैदान अम्बिकापुर में कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य मांग- डॉ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत् कर्मचारियों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, केन्द्र सरकार के बराबर राज्य में भी महंगाई भत्ता, स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को पुलिस विभाग की तरह 13 माह का वेतन,
कर्मचारियों के सेवा काल के दौरान में चार स्तरीय वेतनमान को लागू किये जाने, वनरक्षक का वेतनमान 2400 ग्रेड पे एवं वनपाल का ग्रेड पे 2800, उपवन क्षेत्रपाल का ग्रेड पे 4200 किये जाने, पंचायत सचिव को शासकीय कर्मचारी घोषित ,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, समस्त नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का पूर्व की भांति परीक्षा अवधि 2 वर्ष किया जाये, परीक्षा अवधि के दौरान वेतन का 70 प्रतिशत प्रथम वर्ष, 80 प्रतिशत द्वितीय एवं 90 प्रतिशत तृतीय वर्ग में दिया जा रहा है, इस तरह 60 प्रतिशत वेतन का शेष परीक्षा अवधि पूर्ण होने पर कर्मचारियों को दिया जाए। प्रिचारिका (नर्सिंग आॅफिसर) को 2800 ग्रेड पे के तहत् कार्यरत है, जो कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदाय करने वाले वेतन से बहुत ही कम है, इसे बढ़ाकर 4400 ग्रेड करने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गयाl इस दौरान सूरजपुर के जिला अध्यक्ष मनीष दीपक साहू, जिला सचिव संजय यादव उपस्थित थेl