तीन माह से ठप कुडू जलापूर्ति योजना को शीघ्र चालू करवाएं विभाग:- आलोक साहू
अजय सिन्हा ब्यूरो चीफ झारखंड लोहरदगा :- जिले के राजनीतिक कार्यकर्ता आलोक कुमार साहू ने कहा है कि 8 करोड़ की लागत से बनी कुडू ग्रामीण जलापूर्ति योजना ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं पीएचइडी विभाग के आपसी तालमेल के अभाव में लगभग तीन माह से ठप है जिसके कारण कुडू क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं से लेकर आमजन पीने का पानी का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं। श्री साहू ने कहा कि यह पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही है। प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद कुडू जलापूर्ति योजना चालू करने में उदासीनता बरते हुए हैं जो न्याय संगत नहीं है ।श्री साहू ने इस संबंध में ग्राम जल स्वच्छता समिति के इंचार्ज कुडू मुखिया से संपर्क किया तो उसने बताई कि हम लोगो को प्रत्येक लाभूक के घर से प्रति माह राशि लेना है लेकिन राशि कलेक्शन करने में काफी परेशानी होती है इसलिए हम लोगों ने विभाग को कई महीने पहले लिखकर दे दिए हैं कि जलापूर्ति योजना का देखरेख हम लोग नहीं करेंगे। इस योजना में काम करने वाले स्टाफ को भी कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है वह भी काम छोड़ दिया है। श्री साहू ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से वार्ता कर उन्हे सारी समस्याओं से अवगत कराएं ।श्री साहू ने कहा कि विभाग अविलंब तीन माह से ठप जलापूर्ति योजना को चालू कराएं अन्यथा आंदोलनात्मक कार्रवाई भी किया जाएगा।












