
आदिवासी ध्रुव समाज द्वारा चंदन यात्रा के साथ बूढ़ादेव महा पूजन कार्यक्रम आयोजित
प्रदेश खबर /जिला ब्यूरो चीफ/ उज्जवल राम सिन्हा/ गरियाबंद/ चिचिया में हर साल की तरह इस बार भी आदिवासी ध्रुव समाज द्वारा चंदन यात्रा के साथ बूढ़ादेव महा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम अध्यक्षता में ध्रुव समाज अध्यक्ष लंबोदर ध्रुव पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन माझी जी प्रदेश महामंत्री पीयूष अजा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनक ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर समाज राष्ट्रीय महासचिव लोकेंद्र कोमरा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम जिला सभापति सदस्य धनमती यादव शीला ठाकुर अमलीपदर ब्लाक के अध्यक्ष ललिता यादव देवभोग ब्लॉक के अध्यक्ष भूपेंद्र माझी अरुण सोनवानी उमेशडोगरे वरुण सोरी सरपंच राजकुमार प्रधान सरपंच सुमित्रा सिन्हा सरपंच और इस क्षेत्र की देवभोग ब्लॉक एवं मैनपुर ब्लॉक से आए हुए गणमान्य एवं चिचिया के आम जनता समस्त उपस्थित रहे इस बीच सामाजिक लोगो ने तीर कमांन के साथ पारंपरिक वेशभूषा मैं ध्रुव सामाजिक बाजा गाजा के साथ एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया मोहन मरकाम को बुढा़ देव मंदिर प्रवेश कराते आदिवासियों के आराध्य बड़ा देव का पूजन कराया गया इसके बाद मंच पर गजमाला के साथ जोरदार स्वागत किया गया मौके पर सामाजिक लोगों को संबोधित करते हुए मरकाम ने कहा कि सामाजिक लोग अपने पीढ़ी को सामाजिक परंपरा से जल जंगल सहित प्राकृतिक को मानने जैसे पूरी रीति रिवाज के साथ अवगत कराया पर जोर देते हुए सामाजिक आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा आवश्यकता है ध्रुव समाज के द्वारा भवन के लिए मांग रखा गया जिसमें मोहन मरकाम द्वारा भवन हेतु स्वीकृत किया गया इसमें ध्रुव समाज के लोग खुशी से ताली बजाने लगे ।