
डीएवी पब्लिक स्कूल में एलकेजी के छात्रों के प्रवेश की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई का जबरदस्त आंदोलन
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – जिला युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएवी पब्लिक स्कूल में एलकेजी के बच्चों दाखिला देने कि मांग को ले कर विद्यालय का घेराव किया तथा जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में इन दिनों कक्षा एलकेजी के बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा फॉर्म आमंत्रित किया गया था, जिसमें कुल 120 सीटों के लिए 234 आवेदन प्राप्त हुए थे। कुल 120 सीटों में 25% के हिसाब से 30 सीट आरटीई कोटा के लिए आरक्षित रखा गया है, वहीं 31 सीट एसईसीएल कर्मचारियों के बच्चों के लिए, 20 सीट एसईसीएल के डिपेंडेंट कोटा में दाखिला लिया जा चुका है। वहीं शेष 39 सीट में गैर एसईसीएल बच्चों को लिया जाना था परंतु डीएवी प्रबंधन ने शेष 39 सीटों में से 17 सीटों को दबाकर केवल 22 सीटों के लिए कुल 142 बच्चों का लाटरी पद्धति से दाखिला किया जाना था परंतु उसमें भी छटनी करने के उद्देश्य से कुल 17 आवेदनों को यह कह कर निरस्त कर दिया गया था कि बच्चों के अभिभावक एसईसीएल आवास एवं जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। इसी बात से नाराज युवक कांग्रेस द्वारा आज पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत डीएवी स्कूल का घेराव किया गया।
उल्लेखनीय है कि आंदोलन के दौरान युवक कांग्रेस ने पुलिस को पटखनी देते हुए डीएवी स्कूल के मुख्य गेट को तोड़ते हुए स्कूल गेट तक पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। इस बीच आंदोलनकारियों का पुलिस संग झूमा झटकी का मामला भी देखने को मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्रामपुर थाना प्रभारी के डी बनर्जी द्वारा तत्काल तहसीलदार एवं सहयोग हेतु जयनगर पुलिस को भी बुलाया गया। वहीं डीएवी प्रिंसिपल एच सी पाठक के सामने आने के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ तत्पश्चात तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद युवक कांग्रेस की मुख्य टीम सहित प्रिंसिपल की बैठक आहूत की गई। जिसमें युवा कांग्रेस ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से आज की लॉटरी निरस्त की जाए, वंचित किए गए सभी छात्रों को पुनः शामिल कर नवीन सूची बनाकर प्रकाशित किया जाए और तत्पश्चात लॉटरी निकाल कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला किया जाए ताकि कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे, वही युवा कांग्रेस ने कक्षाओं के सेक्शन बढ़ाने के लिए मांग रखी। जिस पर डीएवी प्रिंसिपल पाठक द्वारा आज की लॉटरी को तत्काल निरस्त किया गया, साथ ही बच्चों के नामों को सूची में शामिल किया गया तथा एसईसीएल प्रबंधन से बात कर सेक्शन बढ़ाने की मांग करने की बात कही गई और 2 दिवस का समय मांगा गया। जिसके बाद जाकर आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
आज के इस आंदोलन में मुख्य रूप से सूरजपुर कांग्रेस कमेटी से सुनील अग्रवाल, संजय ढोसी, आशीष यादव, अभिषेक सिंह सोमु, चंदन सिंह, प्रेमजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जाकेश रजवाड़े, राहुल सिंह, शाहरुख खान, कोनेन अंसारी , कुंदन विश्वकर्मा, हर्ष दानोदिया, विनय यादव आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
नगर के एक कपड़ा व्यवसाई एडमिशन कराने करता है दलाली!
आंदोलनकारीयो ने डीएवी स्कूल प्रबंधन पर नगर के एक कपड़ा व्यवसायी से सांठ गांठ कर 50 हजार रु लेकर एडमिशन देने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन कपड़ा व्यवसायी से स्कूल ड्रेस एवं अन्य सामग्री में कमीशन खोरी करने में भी लिप्त रहने का आरोप लगाया।
एचएससी पाठक प्रिंसिपल
आज की लॉटरी को रद्द कर दिया गया है और आगामी दिनों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ एडमिशन प्रक्रिया संपन्न किया जाएगा, साथ ही एसईसीएल प्रबंधन से बात कर कक्षाओं की सेक्शन बढ़ाने की मांग की जाएगी . व्यवसायी से सांठ गांठ कर एडमिशन का आरोप बेबुनियाद है। केवल विद्यालय को बदनाम करने के सिवाय कुछ भी नहीं है।किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया गया है।