
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
देर शाम तक चली एजाज ढेबर से पूछताछ, ईडी ने कल फिर बुलाया…
रायपुर । रायपुर महापौर एजाज ढेबर से शनिवार को देर शाम तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद ढेबर ईडी कार्यालय से बाहर निकल गए है। लेकिन उन्हें कल फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि मार्च में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ईडी की टीम ने दबिश दी थी। वहीं इसके बाद पूछताछ के लिए महापौर ढेबर के भाई अनवर ढेबर को बुलाया गया था। पूछताछ के बाद अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया गया।