
अपराधछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्य
ख़रोरा में आज मुखबिर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा जो चोरी का मोटरसायकल बेचने की फिराक में था ….
थाना ख़रोरा में आज मुखबिर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो चोरी का मोटरसायकल बेचने

की फ़िराक़ में ग्राम निलजा की तरफ़ घुम रहा था। कड़ायी से पूछताछ में आरोपी द्वारा मार्च 2021 में ख़रोरा सब्ज़ी मंडी से एवं नवम्बर 2020 में शिव मंदिर अमलेश्वर ज़िला दुर्ग से मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के दो मोटरसायकिल आरोपी गोलू उईके पिता बल्ली उईके आयु २४ वर्ष निवासी वार्ड नम्बर २० थाना खमतरायी से बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना ख़रोरा में अपराध क्रमांक १२४/२१ व थाना अमलेश्वर में १२७/२० धारा ३७९ भादवी तहत पंजिबद्ध हैं। आरोपी को आज न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट======










