
राजकुमार पब्लिक स्कूल का 96.5 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
60प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर/क्षेत्र का प्रतिष्ठित संस्था राजकुमार पब्लिक स्कूल जो विगत कई वर्षों से सूरजपुर जिले में 10वीं तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम हमेशा बेहतर देते आया है इस बार भी अपने बेहतरीन परीक्षा परिणाम से पालको मैं अपना विश्वास कायम रखा है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी बेहतरीन रहा है इस कड़ी में सूरजपुर जिले में पुनः सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने का किर्तिमान कायम रखा है। जिसमें 10वीं का परीक्षा परिणाम कुल 95. 5% रहा जिसमें 60प्रतिशत प्रथम श्रेणी (27 बच्चे) 26प्रतिशन द्वितीय श्रेणी (12बच्चे) तथा 6 प्रतिशन तृतीय श्रेणी (3बच्चे) उतीर्ण हुए।
जिसमें रजब अली 91.5 प्रतिशत,हरकेश राजवाडे 88.16प्रतिशत तथा मो. आदिल 87.5प्रतिशत ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। इसी क्रम में 12वीं का परीक्षा परिणाम कुल 93.4 प्रतिशत रहा जिसमें 40 प्रतिशत प्रथम श्रेणी (24 बच्चे), 45प्रतिशत द्वितीय श्रेणी (27बच्चे) तथा 8 प्रतिशत तृतीय श्रेणी (5बच्चे) उतीर्ण हुए।
जिसमें वाणिज्य संकाय से स्नेहा साहु 85.5प्रतिशत , विज्ञान संकाय से सत्यम कुमार सोनी 82.8प्रतिशत तथा कृषि विज्ञान से अनिल कुमार कुशवाहा ने 80.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
विद्यालय समिति प्राचार्य संजीव कुमार सिंह,डायरेक्टर राकेश यादव ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।