
लोलेसरा मेला में कई बच्चे हुये गुम, पुलिस ने गुम बच्चों को परिजनों से मिलाया
अभी तक 25 बच्चों को किया गया परिजनों के सुपुर्द
मेला स्थल में पुलिस सहायता केन्द्र एवं महिला सहायता केन्द्र होने से आमजनों को मिल रहा बेमेतरा पुलिस का तत्काल सहयोग
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा ग्राम लोलेसरा में आयोजित चार दिवसीय संत समागम मेला स्थल में प्रदेश से ही नहीं, अन्य प्रदेशों से भी काफी तादाद में कबीर पंथ के अनुयायी शामिल होते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए मेला स्थल एवं ज्यादा भीड-भाड वाले स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल तैनात हैैं, इसके अलावा मेला समिति के सहयोग से सीसीटीवी लगाया गया है मेला प्रांगण एवं मेला बाजार स्थल में पुलिस सहायता केन्द्र एवं महिलाओं के लिए अलग से महिला सहायता केन्द्र बनाया गया हैं ताकि आमजनो को सहयोंग मिल सकें तथा किसी प्रकार की परेशानी/समस्या होने पर तत्काल पुलिस सहायता केन्द्र में सूचना/शिकायत दर्ज करा सकें। मेला स्थल में बनाये गये पुलिस सहायता केन्द्र एवं महिला सहायता केन्द्र में लगातार छोटे-छोटे कई बच्चों की गुम होने की सूचना उनके परिजनों के द्वारा दिये जाने पर पुलिस सहायता केन्द्र एवं महिला सहायता केन्द्र के स्टाफ द्वारा मेले में खोजबीन कर एवं सीसीटीवी कैमरे के मदद से अब तक करीबन 25 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया। गुम हुये बच्चो में 2 वर्ष से 9 वर्ष के है जिसमें ग्राम करचुवा जिला बेमेतरा, ग्राम बोडला जिला कबीरधाम, नवागांव थाना दाढी, ग्राम केवाछी चौकी खण्डसरा, कंतेली बेमेतरा, ग्राम जिया जिला बेमेतरा, ग्राम हरदी थाना नवागढ, ग्राम कंतेली बेमेतरा, ग्राम तालपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, ग्राम नवागांव थाना खम्हारिया, ग्राम बाबा मोहतरा थाना व जिला बेमेतरा, ग्राम तेंदो थाना साजा जिला बेमेतरा, ग्राम कोसमंदा थाना पिपरिया, ग्राम कारेसरा थाना बेमेतरा,ग्राम ताला बेमेतरा, ग्राम बालसमुंद, बिलाई थाना व जिला बेमेतरा एवं अन्य बच्चो को मेले में खोजबीन कर एवं सीसीटीवी कैमरे के मदद से पतासाजी कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के परिजनो ने अपने बच्चों को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा एसपी एवं बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।