
शादी का झांसा दे किशोरी के साथ कुकर्म करंजी पुलिस ने पास्को एवं अपहरण का मामला दर्ज की
शादी का झांसा दे किशोरी के साथ कुकर्म करंजी पुलिस ने पास्को एवं अपहरण का मामला दर्ज की
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ नाबालिक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी के खिलाफ करंजी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार ग्राम नवापारा ठाकुर पौड़ी थाना कापू कापुर जिला रायगढ़ ,हाल मुकाम ग्राम राई का रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ ग्राम राई के सुरेश जयसवाल के चिमनी भट्टा पर काम कर रहा था इसी दौरान उसकी मवाली पुत्री को झांसा देकर शादी का झांसा देकर छोटू उर्फ देवन आत्म बृजलाल पूसू गोड ग्राम राई सिक्ता पारा निवासी ने 27 मार्च से लेकर 17 मई तक शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा ।यह जानते हुए कि वह नाबालिक है पुलिस ने किशोरी की पिता के शिकायत पर आरोपी छोटू उर्फ देवन के खिलाफ धारा 363 366, 376( 2)( ढ)4 -6 कायम कर विवेचना कर रही है