
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
मनरेगा के मजदूरी राशि बैंक खाते में अन्तरित
मनरेगा के मजदूरी राशि बैंक खाते में अन्तरित
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मनरेगा के तहत विभिन्न कार्य ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित हो रहे है।ज्ञातव्य है कि मनरेगा में किये गए कार्य का भुगतान जॉब कार्ड में दर्ज कार्य दिवस के आधार पर मजदूर के बैंक खाते में अंतरित किया जाता है।
उदयपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैंकरा ने बताया कि ग्राम पंचायत जमडीह के दिव्यांग सुरजन राम प्रजापति द्वारा मनरेगा अंतर्गत किये गए कार्य एवं मजदूरी भुगतान का परीक्षण कराया गया जिसमें सुरजन राम द्वारा मनरेगा में 22 दिवस कार्य करने तथा 15 दिसम्बर 2020 को 4 हजार 170 रुपये का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में अंतरित हुआ है। उन्होंने बताया कि मनरेगा में किये गए कार्य की भुगतान राशि उपलब्ध्ता के आधार पर मजदूरों के बैंक खाते में अन्तरित कर दिया जाता है।