
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बेंगलुरु में मेट्रो का खंभा गिरने से मां-बेटे की मौत
बेंगलुरु में मेट्रो का खंभा गिरने से मां-बेटे की मौत
बेंगलुरु, बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर ‘नम्मा मेट्रो’ (बेंगलुरु मेट्रो) का एक निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला (30) और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
पुलिस के अनुसार, घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब खंभे के निर्माण के लिए लगाए गए टीएमटी सरिये उनके स्कूटर पर गिर गए। खंभे की ऊंचाई 40 फुट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है।.