
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शहर के शक्ति केंद्र में हुआ लाभार्थी सम्मेलन
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बेमेतरा द्वारा शक्ति केंद्र बाजार पारा में केन्द्र की भाजपा सरकार के सफलतम 9 साल पूरे होने पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों का दर्द समझते हुऐ आवास योजना लागू की ताकि जिन गरीब के पास छत नहीं हो उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकें। बेमेतरा नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना से बहुत गरीब परिवार को मकान मिला हैं। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना से सालाना 6 हजार रु किसानों को किश्त के माध्यम से मिल रहे हैं। धान खरीदी में समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान केन्द्र सरकार करती हैं। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम मोदी सरकार कर रही हैं। महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना से गैस कनेक्शन दिए गए गैस चूल्हे का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, जिला मंत्री विकास घरडे, हर्ष तिवारी, ललिता साहू, रीना साहू, मीडिया प्रभारी निशा चौबे, संतोष वर्मा, रामानंद त्रिपाठी, युगल देवांगन, राकेश मोहन शर्मा, डा विनय साहू, सिद्धांत ठाकुर, राजेश शर्मा, तुषार साहू, हेमलता शर्मा, सजनी यादव, लक्ष्मी लहरे, धर्मराज खांडे सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, हितग्राही उपस्थित थे।