
सड़क दुर्घटना में लहूलुहान व्यक्ति को विधायक प्रतिनिधि के पुत्र ने चिकित्सालय पहुंचाया
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर/ सड़क दुर्घटना ने बुरी तरह से घायल तड़पता कालरी कर्मचारी को जहां उपस्थित लोग जहां तमाशाविन बनकर देखते रहे वही विधायक प्रतिनिधि के पुत्र ने मानवता का परिचय देते हुए उपस्थित लोगों के सहयोग से अपने बीबी बीबीवाहन में बैठाकर केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार आज करीबन प्रातः 8 बजे भटगांव -बिश्रामपुर मार्ग पर रामनगर के समीप एसईसीएल विश्रामपुर के रीजनल वर्कशॉप में मैकेनिकल फीटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा आत्म स्वर्गीय राम विश्वकर्मा 50 वर्ष जो डीएमक्यू कॉलोनी क्वार्टर नंबर 140 के रहने वाले अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीजे 4622 से कहीं जा रहे थे भटगांव विश्रामपुर सड़क मार्ग में रामनगर के समीप खून से लथपथ तड़पते हुए मुख्य सड़क पर मिले जहां दर्जन से ऊपर लोग तमाशा बन देखते रहे, कुछ लोग 108 एंबुलेंस पर बार-बार सहायता के लिए फोन करते रहे परंतु उसका लोकेशन सूरजपुर बताया जा रहा था ऐसी विषम परिस्थिति में रास्ते से गुजर रहे हैं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के प्रतिनिधि सुभाष गोयल के पुत्र विवेक गोयल गोलू एवं भांजा अतुल मित्तल अपनी वाहन रोककर रक्त से सराबोर सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को मौके पर उपस्थित बिश्रामपुर निवासी कृष्ण कुमार शर्मा एवं ग्रामीणों के सहयोग से अपने वाहन में सुलाकर केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर पहुंचाया जहां केंद्रीय चिकित्सालय के सीएमओ डॉक्टर वीएन सिंह की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जेके चिकित्सालय में रेफर कर दिया घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है सिर में अत्यधिक चोटे एवं कान से ज्यादा रक्तस्राव होने की बात चिकित्सकों ने की है ।यहां बता दें कि तड़पता हुआ घायल को तमाशाविन बने लोग सहायता करना तो दूर हाथ लगाना भी महत्वपूर्ण नहीं समझ रहे थे ।मौके पर उपस्थित कृष्ण कुमार शर्मा एवं कुछ ग्रामीणों ने घायल को चिकित्सालय पहुंचाने के लिए बार-बार 108 एंबुलेंस कर फोन कर रहे थे परंतु उसका लोकेशन सूरजपुर बताया जा रहा था इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे विधायक प्रतिनिधि सुभाष गोयल पुत्र विवेक अग्रवाल एवं भांजा अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे इन्होंने घायल को अपने कार में बैठा कर केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचा कर मानवता का परिचय दी। दुर्घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि घायल मोटरसाइकिल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी है या स्वयं सड़क में गिर गए इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है।