
केतकी खदान से माइंस डेवलपमेंट ऑफ ऑपरेशन तकनीक से कोयला डिस्पैच का शुभारंभ
महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना फीता काटकर किया शुभारंभ
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र की भूमिगत खदान केतकी से भारत की पहली एमडीओ मोड से उत्पादित कोयले का डिस्पैच प्रारंभ हुआ
जानकारी के अनुसार आज केतकी भूमिगत खदान से भारत की पहली माइंस डेवलपमेंट ऑफ ऑपरेशन मोडे( एमडीओ मोड) से उत्पादित कोयले का डिस्पेच प्रारम्भ हुआ।
यह एसईसीएल कंपनी, बिश्रामपुर क्षेत्र एवं कोल इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि भारत सरकार कोयला मंत्रालय के लिए भी गौरव का दिन माना जाता है।इस विशेष अवसर पर बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया एवं काँटा पर आने हेतु ट्रक को हरी झंडी दिखाया गया। सह क्षेत्र प्रबंधक आर जी के सहक्षेत्र संजय एम मिश्रा, खान प्रबंधक केतकी डी के मिश्रा, क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक आर के सैनी, क्षेत्रीय गुणावत्ता प्रबंधक अमरेंद्र नारायण, प्रदीप कुमार नोडल अधिकारी(ई&टी) के साथ ही संचयती माइनिंग सर्विसेस के प्रतिनिधि, इंटेलिप्लेनर के प्रभारी अभियंता, कोयला क्रेता के अधिकृत प्रतिनिधि के साथ ही क्षेत्र के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं कामगार इस अवसर पर उपस्थित थे ।
बिश्रामपुर क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा उपालब्धि के रूप में आज के दिन को याद रखा जायेगा।