
नौकरी ,मुआवजा ,मूलभूत समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने केतकी खदान के गेट में जड़ा ताला
1 मई को 10:30 बजे से होगा पुनः आंदोलन
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर -नौकरी मुआवजा एवं मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्राम पंचायत जोबगा- पौड़ी के सैकड़ों ग्रामीणों ने एसईसीएल बिश्रामपुर की केतकी भूमिगत खदान के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया जिससे अंदर के क inर्मचारी न बाहर आ सके और न बाहर के कर्मचारी अंदर जा सके ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर भूमिगत खदान केतकी के मुख्य गेट में ग्राम पंचायत जोबगा एवं पौड़ी के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रातः 6:30 बजे से ताला जड़कर एसईसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसकी भनक लगते ही नायब तहसीलदार इजराइल अंसारी, थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह, ग्रामीण प्रतिनिधि संत सिंह ,एस एम एस कंपनी के वीके चौधरी, सेफ्टी मैनेजर दिलीप कुमार मिश्रा ,ड्यूटी मैनेजर अनिल कुमार , पर्सनल मैनेजर केदारनाथ साहू (केतकी )के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई परंतु नतीजा शून्य रहा। आंदोलनकारी संत कुमार सिंह, उपसरपंच मुरली सिंह सहित आनंद पैकरा, समय लाल, राजकुमार सिंह ,बाबूलाल सिंह, विष्णु राजवाड़े , कुमार साय देवांगन, अजय पंडो , सोमार साय, अजय पण्डो, सिकंदर राजवाड़े सहित सैकड़ों महिला-पुरुष बच्चों ने केतकी खदान पहुंचकर मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और एसईसीएल हाय हाय एसईसीएल प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। आंदोलनकारियों, एसईसीएल प्रबंधन, राजस्व विभाग के सदस्यों आपस में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती रहे परंतु सार्थक नतीजा कुछ नहीं निकला। आंदोलनकारियों ने ताला जड़कर मौके से यह कहते हुए चलते बने कि कल पुनः 10:30 बजे आंदोलन तेज किया जाएगा इस प्रकार 7 घंटे खदान के मुख्य गेट पर आंदोलनकारी
ग्रामीणों ने एसईसीएल प्रबंधन पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने का लगाया आरोप
आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे ग्राम पंचायत जोबगा निवासी संत सिंह मूलभूत समस्याओं से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गायत्री भूमिगत खदान से 400 एकड़ भूमि बंजर हो गई है। ट्यूबवेल, हैंड पंप ,तालाब सभी सुख जाने से ग्रामीणों का 400 एकड़ भूमि बंजर हो गई है यदि केतकी खदान भी खुल गई तो ग्रामीणों की और परेशानियां बढ़ जाएगी। पेयजल की जबरदस्त समस्या है ग्रामीण 2018 से ग्राम में शुद्ध पेयजल , डीएवी पब्लिक स्कूल में ग्रामीण बच्चों की दाखिला करने सड़क ,बिजली आदि की मांग की जाती रही है परंतु प्रबंधन ने परंतु प्रबंधन केवल आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं किया है।
*कल 10:30 बजे से ग्रामीण पुनः करेंगे आंदोलन*
आंदोलनकारियों ने बताया कि चुकी आज जिले के कलेक्टर एवं एसडीएम नहीं है ,इस कारण आज का आंदोलन उचित फोरम पर बातचीत न होने के कारण कल तक के लिए स्थगितकिया जाता है ।अब पुनः आज 1 जून को 10:30 बजे से पुनः होगा ।आंदोलन तक गेट में ताला जड़ा रहेगा।
एस एम एस कंपनी नेअब तक 10 ग्रामीणों को दी नौकरी*
केतकी खदान प्रबंधक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि केतकी खदान में ओबी एवं कोयला उत्खनन कार्य में लगी एस एम एस कंपनी ने ग्राम जोबगा के 6 ग्रामीण डेडरी एवं पौड़ी के 2-2 ग्रामीण को कुल 10 ग्रामीणों को नौकरी दे चुकी है।
लंबी लड़ाई की तैयारी में आए थे ग्रामीण
मूलभूत आवश्यकताओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पहले खदान के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और लंबी लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से अपने साथ रसद पानी लेकर पहुंचे थे ताकि आंदोलन स्थल पर ही खाने पीने की कोई समस्या न रहे। ग्रामीण खाना भी बनाना प्रारंभ कर दिए थे परंतु इन्हें नायब तहसीलदार इजराइल अंसारी ने बताया कि कलेक्टर- एसडीएम जिले में नहीं है आप सब आंदोलन समाप्त कर दें। कलेक्टर के आने पर आपकी बात रखी जाएगी। तब जाकर ग्रामीणों ने अपना आंदोलन आज स्थगित कर दिया, परंतु गेट में ताला लगा कर चलते बने और कल एक जून को 10:30 बजे से पुनः आंदोलन करने का समय निर्धारित की है।