
पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुओं को रोगों से बचाव के लिए किया जा रहा है टीकाकरण
मनोज यादव/न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ कलेक्टर रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार पशुधन विकास विभाग बलरामपुर द्वारा पशुओं में फैलने वाली मौसमी भूजन्य रोग (जैसे-गलघोटू, एकटंगिया) के बचाव हेतु गौठान, ग्रामों एवं जिले के सीमावर्ती ग्रामों में वृह्द रूप से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिले में कुल पशुधन संख्या लगभग 05 लाख 50 हजार है, जिसके विरूद्ध वर्तमान में लगभग 04 लाख पशुओं को टीकाकृत किया जा चुका है।
गौवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं में होने वाली “लम्पी स्कीम” सूकरों में होने वाले “क्लासिकल स्वाईन फिवर” एवं मादा वत्स में होने वाली “ब्रूसेला” नामक संक्रमण बीमारी से बचाव हेतु जिले के पशुओं में पशुधन विकास विभाग द्वारा अभियान चलाकर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
भारत शासन की किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत पशुपालकों को लोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों के संस्थाओं, गौठानों, ग्रामों में शिविर आयोजित कर पशुपालकों को योजना से लाभान्वित करने हेतु प्रकरण तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 240 प्रकरण स्वीकृत किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन निरंतर जारी है।