
करंजी पुलिस चौकी करंजी की सक्रियता से बालिका बरामद
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ पुलिस की सक्रियता से बरामद बालिका को उसके परिजनों को सौप गया।
जानकारी के अनुसार कल सोमवार की रात्रि में चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी को सूचना मिला बीबीकि दतिमा-अम्बिकापुर रोड़ पर स्थित शर्मा होटल के पास एक बालिका अकेली घुम रही है पूछने पर कोई जवाब नहीं दे रही है। जिसकी जानकारी से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता को अवगत कराया गया जो उन्होंने फौरन बालिका के पास पहुंचने और उसके परिजनों की पतासाजी कर उसे सकुशल घर पहुंचाने के निर्देश दिया
चौकी प्रभारी करंजी बिना विलम्ब किए बालिका के पास पहुंचे और बालिका से मित्रवत-दोस्ताना भाव से काफी बातचीत के बाद बालिका ने बताया कि वह ग्राम बतरा की रहने वाली है चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने बालिका के परिजनों की जानकारी के लिए बतरा गांव के कुछ लोगों को बालिका का फोटो वाटसएप पर भेजा, जानकारी मिलने के उस बालिका के परिजनों को बुलाया और बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को उसके परिजनों तक पहुंचाया। बालिका के परिजनों ने अपनी पुत्री को पाकर प्रसन्न दिखे और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]