
परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़नदस्ता दल की निुयक्ति
सतीश जायसवाल /न्यूज रिपोर्टर/कलेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा जिले में सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्यता की भर्ती परीक्षा आयोजित करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने हेतु उड़नदस्ता दल की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उप संचालक पशु पालन विभाग के डॉ. तनबीर अहमद को दल प्रभारी, सहायक संचालक पंचायत विभाग सुश्री स्टेला खलखो एवं नायब तहसीलदार श्रीमती संगीता साय को सदस्य नियुक्त किया गया है।