
नल कनेक्शन योजना में अवैध टुल्लू पंप कनेक्शन ने वार्ड में पेयजल की समस्या बढ़ाई
कुंजनगर सरपंच ने कहा अवैध टुल्लू पंप जब्ती की होगी करवाई
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -ग्राम पंचायत कुंजनगर के वार्ड क्रमांक18- 19 के अधिकांश घरों में टुल्लू पंप लगाकर पानी खींच लिए जाने से शेष घरों में शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
ग्राम पंचायत कुंजी नगर में नल जल योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के लिए ग्राम सरपंच एवं पंचों द्वारा कई अच्छे प्रयास किए गए हैं। परंतु ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 19- 18 में रहने वाले अधिकतर वार्ड वासियों द्वारा अवैध रूप से टुल्लू पंप से पानी खींच लिया जा रहा है, जिससे ऊपरी हिस्सा के किसी भी घर में पानी न पहुंचने से हाहाकार मचा हुआ है। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 18-19 के मो तबारक, मो आलम, मीरा यादव, प्रमिला यादव ,लीलावती गिरी ,दिनेश गिरी आदि वार्ड वासियों ने सरपंच से जल सुधार हेतु पहल करने की फरियाद की है। जिस पर ग्राम पंचायत सरपंच मनोज सिंह एवं वार्ड पार्षद मोहम्मद एजाज अज्जू ने पानी की समस्याओं का जायजा लिया तो चौंकाने वाली तथ्य सामने आए। लोग नल जल योजना के पाइप में अवैध रूप से कटिंग कर अवैध रूप से पंप कनेक्शन के माध्यम से खेतीवाड़ी कर रहे हैं ,यही नहीं कुछ तो नल जल की कनेक्शन में टुल्लू पंप के माध्यम से सूखे कुआं में पानी भरते नजर आए। तो कुछ बाड़ी सिंचित कर रहे हैं यह नजारा कई घर हो मैं देखने को मिला। आलम यह है कि ठेकेदार द्वारा वार्ड में नवीन टंकी बनाकर घर में जल आपूर्ति हेतु नल कनेक्शन दिया है परंतु जब पानी खुलता है उसी वक्त लोगों द्वारा टुल्लू पंप के माध्यम से पूरा पानी खींच लिया जाता है जिससे वार्ड में लोगों को पानी पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।लोगों ने सरपंच से टुल्लू पंप लगाने वाले लोगों के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर टुल्लू पंप जब्ती के साथ-साथ ऐसे घर में कनेक्शन विच्छेद करने की मांग की है।
वार्ड वासियों की मांग जायज कड़ी करेंगे करवाई -सरपंच
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज सिंह से पूछे जाने पर बताया कि वार्ड वासियों की शिकायत जायज है। लोग वार्ड में अवैध रूप से टुल्लू पंप के माध्यम से पूरी पानी खींच ले रहा है, यही नहीं कोई कुआं में पानी भर रहा है, तो कोई खेती-बाड़ी कर रहा है और शेष वार्ड वासियों को पीने का भी पानी नहीं मिल पा रहा है ,ऐसे लोगों की शिनाख्त हो गई है। हम जल्द करने वाले हैं कार्यवाही। वार्ड पार्षद मोहम्मद एजाज ने कहा कि गलत तरीके से कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शेष वार्ड वासियों के लिए जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे ।जलापूर्ति के लिए जगह-जगह वाल लगाकर पानी पहुंचाई जाएगी। पानी खुलने का समय निर्धारित किया जाएगा।