
शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत सहायक शिक्षक एवं शिक्षक (ई एवं टी) संवर्ग भर्ती परीक्षा आज शनिवार 10 जून को जिलें में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। ज्ञात हों कि इसके लिए जिलें में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। प्रथम पाली में प्रातः 9 बजे से 12ः15 तक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) हेतु जिले में 3345 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था, जिसमें 2692 उपस्थित एवं 653 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5ः15 तक सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) के लिए 3926 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था, जिसमें 3218 उपस्थित एवं 708 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए।