
श्रम विभाग द्वारा मजदूरी भुगतान प्रकरण का किया गया निराकरण
सूरजपुर : श्रम विभाग द्वारा मजदूरी भुगतान प्रकरण का किया गया निराकरण
श्रम पदाधिकारी कार्यालय सूरजपुर द्वारा 22 जून को कार्यालय में चल रहे मजदूरी भुगतान संबंधी प्रकरण में कार्यालयीन कार्यवाही कर 3 प्रकरण का निराकरण किया गया। जिसमें 12 श्रमिकों को कुल राशि 86500 रूपये कार्यालय द्वारा अनावेदकों से भुगतान कराया गया। विदित हो कि मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायतें जिले में प्रतिदिन प्राप्त हो रही है। ठेकेदारों द्वारा मजदूरों से कार्य कराने के पश्चात उनका पारिश्रमिक प्रदाय नहीं किया जाता है, जिससे मजदूर वर्गों को अपना जीवन-यापन करने में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है एवं मजदूर वर्ग अपना जीवन स्तर नही सुधार पाते है। भुगतान नही होने के कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है।
ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के भुगतान नही करने पर श्रम पदाधिकारी कार्यालय में उभयपक्षों की उपस्थिति में कार्यालयीन कार्यवाही कर श्रमिकों को अनावेदक पक्ष से भुगतान कराया जाता है। अनावेदक पक्ष द्वारा भुगतान नही करने पर 10 गुना मुआवजा राशि के लिए अनावेदक के विरूद्ध श्रम न्यायालय अम्बिकापुर में अभियोजन दायर किया जाता है।












