
एल्डरमेन अमित जैन आधार सत्यापन पहुंच ली जानकारी
बेमेतरा – राशन कार्ड हितग्राहियों को राशन सामान लेने के पहले कार्ड में नामजद समस्त हितग्राहियों को आधार सत्यापन के लिए राशन दुकानों में लग रही हैं लाइनें, हितग्राहियों के द्वारा होने वाली अव्यवस्थाओं की जानकारी देने के बाद नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमेन अमित जैन वार्ड क्र 11 मिनी स्टेडियम के पास संचालित राशन दुकान पहुंच कर राशन दुकान संचालक और हितग्राहियों से जानकारी ली। हितग्राहियों को हो रही परेशानी को समझते हुए एल्डरमैन अमित जैन ने उपस्थित हितग्राहियों को बताया की शासन द्वारा हितग्राहियों के हित में ही ये सत्यापन का फैसला लिया गया हैं, जिससे लाभान्वित सही संख्या का पता चल सकें। एल्डरमैन जैन ने संचालक को वार्डवार अलग अलग सत्यापन करने को कहा, जिससे हितग्राहियों को राहत महसूस हो।