
जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने 22 व 23 जून को चलाया जाएगा महाभियान
23 जून तक आयुष्मान कार्ड बनवाने कलेक्टर ने की जिलेवासियों से अपील
बेमेतरा – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक निःशुल्क उपचार सुविधा दिलाने हेतु जिलें के समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाया जाना हैं। शासन के मंशानुरूप जिलें के समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलें के ग्रामों में उपस्थित सीएससी, च्वाइस सेंटरों के माध्यम से छूटे हुए हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। इसके अलावा हितग्राही अपने घर के नजदीकी शासकीय चिकित्सालयों में भी जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों में 20 लाख तक निःशुल्क ईलाज हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार 22 व 23 जून 2023 को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु महा अभियान का आयोजन किया जाएगा। महाअभियान के दौरान समस्त ग्राम के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु बचे लोगों का वीएलई, सीएससी ऑपरेटर के माध्यम से डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस हेतु मितानिन, रोजगार सहायक, ग्राम सचिवों, पटवारियों व अन्य कर्मचारीयों को वीएलई, सीएससी ऑपरेटर का सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील किए हैं कि ऐसे एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार जिन्होनें अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया हैं, अतिशीघ्र 23 जून 2023 तक अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सकें एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय/निजी) में इलाज प्राप्त करना हैं, साथ ही उन्हें इलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो। आयुष्मान बनवाने हेतु पात्रता-समस्त राशन कार्ड धारी परिवार (परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा)। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु मरीज, हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) अलग-अलग बनवाना हैं। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नं. 104 पर संपर्क कर सकते हैं। जब भी अस्पताल जाएं राशनकार्ड एवं आधार कार्ड अवश्य लेकर जावें।












