छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

श्री श्री हरिश्चंद्र ठाकुर की 213वाँ जन्मोत्सव में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंची31 कीर्तन निशान दल

श्री श्री हरिश्चंद्र ठाकुर की 213वाँ जन्मोत्सव में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंची31 कीर्तन निशान दल

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

कलश यात्रा में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी हुई शामिल

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर -श्री श्री हरिश्चंद्र ठाकुर के 213वा जन्म महोत्सव पर वारूनी महामेला का आयोजन में प्रदेश के विभिन्न शहरों एवं ग्रामों से 31 श्री श्री हरि कीर्तन निशान दल भजन मंडलीया आई हुई है जो प्रतिदिन नृत्य के साथ भजन कीर्तन में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार प्रत्येक रात 31 भजन मंडलीया हरि ओम बोल के उद्घोष में लीन हो जाती है सभी स्त्री पुरुष हरि हरि बोल के समवेत स्वर में हरि हरि बोल हरि ओम के अनुगुंज से पूरा क्षेत्र भक्ति भाव के सागर में गोता खा रहा है। यहां बताना आवश्यक हो गया है कि हर वर्ष की तरह ग्राम पंचायत अजब नगर रविंद्र नगर में श्री किरण चांद ठाकुर हरि भजना आश्रम मे भजन कीर्तन के साथ धर्मावलंबी हजारों की संख्या में झूमते नाचते गाते है जो संध्या से ले कर 1 बजे रात तक कार्यक्रम चलता है। बीते 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह विशाल कलश यात्रा एवं अधिवास 6 अप्रैल दिन शनिवार को गंगा स्नान एवं निशान दल आगमन 7 अप्रैल दिन रविवार प्रातः 9 बजे से हरि भजन कीर्तन और शाम 8 बजे से कवि सम्मेलन उड़ीसा के दल द्वारा प्रस्तुति दी गई ।कल 8 अप्रैल दिन सोमवार प्रातः 9 बजे से हरि भजन कीर्तन एवं शाम 8 बजे कवि भजन उड़ीसा के टीम द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। 9 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से धार्मिक प्रवचन एवं शांति सभा का आयोजन और प्रतिदिन शाम 7 बजे से8 बजे तक तक संध्या आरती हरि भक्तों द्वारा किया जाएगा ।
*हजारों की संख्या में भंडारा में शामिल होते हैं लोग*
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 31 भजन मंडलीय पहुंची है जिसमें प्रत्येक भजन मंडी में 7075 सदस्य रहते हैं इस प्रकार केवल भजन मंत्रियों में ही 2100 सदस्य आयोजन में सम्मिलित होते हैं इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित क्षेत्रवासी प्रत्येक दिन भंडारा में सम्मिलित होते है इस प्रकार प्रतिदिन सभी सजनों एवं भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था कमेटी के सदस्यों द्वार सरलता से की जाती है।
मीना बाजार जन सम्मेलन सा रहता है दृश्य

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

मंदिर परिसर में झूला एवं मीना बाजार के साथ मेला लगाने काफी दूर-दूर से आते हैं लोग। भक्ति भाव के साथ अपनी पुरानी संस्कृति को बचाने का एक प्रकार से यह प्रवासी भारतीयों का यह मेला बंग समाज के सभी स्त्री पुरुष बंगाली गणेश में आयोजन स्थल पर पहुंचते हैं ।एक भाषा एक बोली एक संस्कृति के संगम के बीच आनंद भक्ति के सागर में गोता लगाते हुए दिखते है।

शरारती तत्व एवं दादागिरी से परेशान है आयोजनकर्ता
1 सप्ताह तक चलने वाला यह धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन की सुरक्षा को लेकर जयनगर पुलिस ने महज 5-6 जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कि है जिसमें तीन महिला पुलिसकर्मी होती है इसका नाजायज फायदा उठाते हुए शरारती तत्व सीधे बड़ी बहनों के साथ आयोजन स्थल में प्रवेश कर आयोजन कर्ताओं के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं ,बीते 6 अप्रैल को संध्या 7:30 बजे अजब नगर निवासीएक युवक स्कॉर्पियो से सीधे मंदिर स्थल पहुंच गया। आयोजन समिति को लोगों ने उसे मना किया तो वह उठा ले जाने एवं सबक सिखाने की धमकी देता रहा। तमाम समझाइस के बाद भी वह नहीं माना उसने चेतावनी देते हुए कहा कि सुबह उठा ले जाएंगे ।युवक ने सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के सामने कही जबकि पुरुष आरक्षक इस दौरान गायब मिले बमुश्किल युवक को समझाबुझाकर कर आयोजन स्थल से भेजा गया । युवक इतना आवेश में था कि उसे समझाना बहुत मुश्किल हो रहा था। आयोजन समिति के सदस्यों ने यदि सब्र से काम नहीं लिया होता तो कोई अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल बहरहाल जयनगर थाना प्रभारी को चाहिए कि वहां महिला पुलिसकर्मियों के जगह पुरुष पुलिस बल की तैनाती करे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात जुटे हुए हैं कमेटी के सदस्य

एक सप्ताह तक चलने वाला इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारीयो में अध्यक्ष श्रीमती चित्रा, प्रमोद विश्वास छत्तीसगढ़ में तूआ महासंघ सूरजपुर ,उपाध्यक्ष, गोपाल शीतल मालाकार, संदीप सरकार, नेपाल गोसाई,,रमेश ठाकुर,मनमथ , भागीरथ सरकार सचिव ,ठाकुरदास मंडल , अधिवक्ता बलराम शर्मा ,सुशांत मंडल ,हरि राय, सुनील मलिक ,कोषाध्यक्ष मनमथ विश्वास, दीपक गोसाई, अमर सरकार, गोपाल विश्वास आदि शामिल है

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!