
जगदलपुर में 29 मई को बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 4 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा 29 मई को जगदलपुर के 4 परीक्षा केन्द्रों में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। नोडल अधिकारी, समन्वयक एवं सहायक समन्वयक की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र लेकर आएं।
जगदलपुर के 4 परीक्षा केन्द्रों में 29 मई को होगी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, नोडल अधिकारी और समन्वयकों की नियुक्ति
जगदलपुर, 23 मई 2025 — छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं), रायपुर द्वारा बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 मई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक जगदलपुर के चार परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा केन्द्रों की सूची:
-
केन्द्र क्रमांक 1701 – शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 2, जगदलपुर
-
केन्द्र क्रमांक 1702 – शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 3, जगदलपुर
-
केन्द्र क्रमांक 1703 – शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकंडरी स्कूल, जगदलपुर
-
केन्द्र क्रमांक 1704 – शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-1, जगदलपुर
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश:
-
सभी परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
-
परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से पूर्व पहुँचने की सलाह दी गई है।
परीक्षा संचालन हेतु नियुक्त अधिकारीगण:
-
नोडल अधिकारी: डिप्टी कलेक्टर श्री मायानंद चंद्रा
📞 मोबाइल: 99267-59295 -
समन्वयक: डॉ. अनिल श्रीवास्तव, प्राचार्य, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
📞 मोबाइल: 98274-91253 -
सहायक समन्वयक: डॉ. अजय सिंह ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, वही महाविद्यालय
📞 मोबाइल: 70009-74126