
मतदान दिवस को निर्वाचन क्षेत्र में रहेगी अवकाश
बेमेतरा – छग राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिलें के नगरपालिका बेमेतरा के वार्ड 06 में तथा बेरला ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सांकरा, घटियाकला, मुड़पार, चण्डी तथा साजा के ग्राम पंचायत बरगा के वार्ड 07 में 27 जून 2023 को मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 27 जून 2023 को अवकाश घोषित किया गया हैं।












